जीएसटी काउंसिल का बड़ा फैसला
जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में बड़ा ऐलान किया गया है। अब भारत में सिर्फ दो जीएसटी स्लैब (5% और 18%) रहेंगे। 12% और 28% स्लैब को खत्म कर इन दोनों में मर्ज कर दिया जाएगा।
Contents
किन चीजों पर लगेगा 40% स्पेशल जीएसटी?
सरकार ने हानिकारक और लग्जरी वस्तुओं पर 40% Special GST लगाने का फैसला लिया है।
40% जीएसटी वाले प्रोडक्ट्स की लिस्ट
- पान मसाला
- सिगरेट
- गुटखा
- चबाने वाला तंबाकू
- जर्दा
- एडेड शुगर वाले कार्बोनेटेड ड्रिंक्स
- सुपर लग्जरी गुड्स
- लग्जरी कार
- पर्सनल यूज के एयरक्रॉफ्ट
- फास्ट फूड
कब से लागू होगा नया जीएसटी रेट?
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि 40% जीएसटी कब से लागू होगा। इसकी तारीख सरकार बाद में घोषित करेगी।
आम आदमी को कैसे मिलेगी राहत?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 12% और 28% स्लैब हटाने से ज्यादातर सामान सस्ता होगा। ज्यादातर प्रोडक्ट्स को 5% और 18% वाले स्लैब में रखा जाएगा, जिससे आम लोगों को फायदा मिलेगा।


