नोएडा: उद्योग विहार सेक्टर 82 आरडब्ल्यूए कार्यालय में विद्युत विभाग के साथ बैठक संपन्न
नोएडा उद्योग विहार, सेक्टर 82: अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा के नेतृत्व में उद्योग विहार सेक्टर 82 आरडब्ल्यूए कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विद्युत संबंधी मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई।
इस बैठक में उद्योग विहार और सेक्टर 82 के विद्युत कार्यों की समीक्षा की गई और मीटर बॉक्स, पैनल बॉक्स, तथा खुले में पड़े शेष केबलों को व्यवस्थित करने की योजना पर विचार-विमर्श हुआ। इसके साथ ही, सेक्टर परिसर की चारों सोसायटियों के विद्युत लोड को पावर हाउस से अलग करने के लिए रणनीति बनाई गई, जिससे विद्युत कटौती को कम किया जा सके।
पेड़ों की छंटाई का कार्य भी शीघ्रता से पूरा करने का निर्णय लिया गया, ताकि 11 केवीए लाइन को इंसुलेटेड केबल में बदला जा सके। बैठक में मधुबन अपार्टमेंट की कुछ विशेष समस्याओं पर भी ध्यान दिया गया।
बैठक में एसडीओ सुशील कुमार और उनकी टीम के साथ सोसायटी के निवासियों केके रैना, सत्येंद्र सिंह, अनुज शर्मा, संजय सिंह, डीएन ठाकुर, यूसी तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Post Comment