लोकगीतों से गूंजा कार्यक्रम स्थल
SBS News हिन्दी Digital Desk | Noida Bureau उत्तराखंड के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज सेंचुरी अपार्टमेंट (सेक्टर-100, नोएडा) में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकधुनों —
“ठंडो रे ठंडो मेरे पहाड़ को पानी ठंडो हवा ठंडी…”
और
“वेणुपाको बारह मासा…”
के मधुर स्वरों के साथ हुआ।
इस अवसर पर अपार्टमेंट परिसर पूरी तरह से पहाड़ी संस्कृति के रंगों में रंग गया।
बच्चों और महिलाओं ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के सांस्कृतिक गीतों से हुई,
जिसमें कामिनी, काव्या और ऋषिका ने सुंदर गीतों से सभी का मन मोह लिया।
इसके बाद अपार्टमेंट की महिलाओं — अंबा जोशी, मंजू पवार, नीलम पांडेय, हिमानी उपाध्याय, प्रीति शर्मा, पुष्पा जोशी और मंजू टम्टा — ने
पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों से खूब सराहना प्राप्त की।
संगीत में घुला उत्तराखंड का रंग
कार्यक्रम में वी.के. टम्टा, ए.डी. जोशी, यू.एस. पवार और दिलीप मिश्रा ने
उत्तराखंड के लोकप्रिय गीत गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
गीतों की धुन पर पूरा अपार्टमेंट ‘जय उत्तराखंड’ के नारों से गूंज उठा।
आयोजन में RWA की रही प्रमुख भूमिका
इस कार्यक्रम का आयोजन RWA सेंचुरी अपार्टमेंट के तत्वावधान में किया गया।
आयोजन समिति में अध्यक्ष पवन यादव, उपाध्यक्ष आलोक यादव, सचिव शेष नाथ,
कोषाध्यक्ष ओमवीर सिंह, साथ ही कर्मजीत सिंह, पी.के. वर्मा, प्रमोद चौहान, एस.सी. शर्मा, गोपाल शर्मा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इन सभी के समन्वय से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
एकता और सौहार्द का संदेश
सेंचुरी अपार्टमेंट के निवासियों ने इस अवसर पर उत्तराखंड की संस्कृति, संगीत और परंपराओं का आनंद लिया।
कार्यक्रम के माध्यम से आपसी सौहार्द, भाईचारे और एकता का सुंदर संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर कहा —
“हम सब एक हैं, हमारी पहचान हमारी संस्कृति है।”


