ऋषभ पंत ने बनाया इतिहास, एक टेस्ट की दोनों पारियों में ठोकी सेंचुरी
टेस्ट में दो सेंचुरी, वो भी इंग्लैंड में
ऋषभ पंत ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से फिर एक बार क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में उन्होंने एक ही मैच की दोनों पारियों में शतक ठोककर नया रिकॉर्ड बना दिया है।
ऐसा रिकॉर्ड पहले कभी नहीं हुआ था
ऋषभ पंत अब दुनिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने घर से बाहर एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी लगाई है।
इससे पहले सिर्फ जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने 2001 में ऐसा रिकॉर्ड अपने घरेलू मैदान पर किया था।
पंत का पहला और दूसरा शतक – आंकड़े और अंदाज़
- पहली पारी: 134 रन, 178 गेंदों में, 12 चौके और 6 छक्के
- दूसरी पारी: 100+ रन, 130 गेंदों में, 13 चौके और 2 छक्के
इस तरह ऋषभ पंत ने एक बार फिर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से इंग्लिश गेंदबाज़ों की कमर तोड़ दी।
राहुल के बाद पंत ने संभाली कमान
इस टेस्ट में केएल राहुल ने भी एक शानदार शतक जड़ा था। उनके बाद पंत की सेंचुरी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। चौथे दिन तक भारत ड्रॉ से भी बेहतर स्थिति में नजर आ रहा है।
साल 2022 में भी पंत ने किया था कमाल
पंत ने साल 2022 में भी इंग्लैंड के बर्मिंघम में शानदार बल्लेबाजी की थी —
- पहली पारी: शतक
- दूसरी पारी: अर्धशतक
लेकिन इस बार वह रिकॉर्ड से भी ऊपर उठकर दोनों पारियों में सेंचुरी मारने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं।


