लीलापुर थाना क्षेत्र के कोनी घाट के पास शव मिलने से सनसनी, परिजनों में मचा कोहराम
Pratapgarh News Update | Dead Body Found in Sai River | Missing Case
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब सई नदी (Sai River) में एक युवक का शव उतराता हुआ मिला। युवक दो दिन पहले सामान लेने निकला था और उसके बाद से लापता था।
सामान लेने के लिए निकला था युवक, दो दिन बाद नदी में मिला शव
मामला प्रतापगढ़ के लीलापुर थाना (Lalipur Police Station) क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, युवक दो दिन पहले घर से सामान लेने के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। आज सुबह लीलापुर थाना के कोनी घाट (Koni Ghat) के पास सई नदी में एक शव देखा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। शव की पहचान उसी युवक के रूप में हुई जो दो दिन से लापता था।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मृतक की पहचान की पुष्टि होते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चलेगा।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक किसी से कोई दुश्मनी नहीं रखता था, फिर भी अचानक इस तरह मौत से परिवार सदमे में है। परिवार ने हत्या की आशंका जताई है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।


