नोएडा सेक्टर-141 में चला प्राधिकरण का बुलडोज़र
SBS News हिन्दी, नोएडा। आज सेक्टर-141, नोएडा में RWA की मांग पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल 8 के अंतर्गत आने वाले परियोजना अभियंता श्री सत्येन्द्र गिरि और जेई श्री अरुण वर्मा के नेतृत्व में पूरी टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को हटवाया।
RWA अध्यक्ष की चेतावनी और अपील
सेक्टर-141 RWA अध्यक्ष एडवोकेट लाटसाहब लोहिया ने प्रेस से बात करते हुए कहा:
“नोएडा को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में हम सभी की ज़िम्मेदारी बनती है। कोई भी अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण कराया गया तो क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नोएडा को ‘Golden City’ अवॉर्ड मिलने पर गर्व
अध्यक्ष लोहिया ने बताया कि हाल ही में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा नोएडा शहर को ‘Golden City Award’ से सम्मानित किया गया था, जो नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम को प्रदान किया गया।
उन्होंने कहा:
“हमें मिलकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि नोएडा देश का सबसे स्वच्छ और व्यवस्थित शहर बना रहे।”
अवैध उगाही के आरोप, असामाजिक तत्वों पर नजर
कार्रवाई के दौरान यह भी पाया गया कि कुछ असामाजिक तत्व अवैध वसूली में लिप्त थे। RWA सेक्टर-141 ने साफ तौर पर कहा है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Noida Authority Official Website



