Loading Now

Noida News: सेक्टर 11 आरडब्ल्यूए चुनाव: विवाद के बीच एक सितंबर को होगा मतदान

Noida News: सेक्टर 11 आरडब्ल्यूए चुनाव: विवाद के बीच एक सितंबर को होगा मतदान

नोएडा सेक्टर 11 की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले वर्ष निर्वाचित अध्यक्ष अंजना भागी ने रजिस्ट्रार चिट्स एवं फर्म से लेकर जिला न्यायालय तक चुनाव स्थगित करने की गुहार लगाई है। इसके बावजूद, अब यह लगभग तय हो गया है कि एक सितंबर को चुनाव होंगे।

पिछले वर्ष 11 जून को निर्वाचित हुईं अध्यक्ष अंजना भागी और अन्य पदाधिकारियों के बीच बढ़ती खटपट के कारण महज एक वर्ष बाद फिर से चुनाव कराए जा रहे हैं।

अंजना भागी और उनकी टीम का आरोप है कि यह चुनाव असंवैधानिक हैं। उन्होंने चुनाव स्थगित कराने के लिए रजिस्ट्रार चिट्स एवं फर्म्स लखनऊ, डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ, और जिला न्यायालय गौतमबुद्धनगर के सिविल जज के यहां वाद भी दायर किया। शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई हुई, लेकिन अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते कोई फैसला नहीं हो सका। स्थगन आदेश न होने के कारण अब एक सितंबर को चुनाव होने की संभावना है।

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अनुज गुप्ता ने दावा किया है कि चुनाव नियमों के अनुसार हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हार के डर से अंजना भागी और उनकी टीम ने बिना पदनाम के नामांकन पत्र दाखिल किए, जो खारिज कर दिए गए। इस बीच, अंजना भागी ने एक वीडियो जारी कर पूरी चुनाव प्रक्रिया को अवैध करार दिया है

इस पूरे प्रकरण में देखने वाली बात होगी कि एक सितंबर को कितने निवासी चुनाव में हिस्सा लेंगे। यह दावा किया जा रहा है कि सेक्टर के निवासियों का एक बड़ा वर्ग इस बार चुनाव से दूरी बनाए रख सकता है।

Previous post

भाकियू भानु के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा से मुलाकात कर रखी किसानों की समस्याएं

Next post

लालापुर थाना क्षेत्र में पत्थरबाजी से लोग परेशान, पुलिस से कार्यवाही की मांग

Post Comment