नोएडा मीडिया क्लब ने पत्रकारों की समस्याएं सीईओ के समक्ष रखीं
Noida News नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉ. लोकेश एम से शुक्रवार को नोएडा मीडिया क्लब के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान क्लब प्रतिनिधिमंडल ने शहर के पत्रकारों को खबर संकलन के दौरान होने वाली कठिनाइयों और अन्य समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की।
पत्रकारों को मुफ्त पार्किंग सुविधा देने का आश्वासन
क्लब के अध्यक्ष श्री आलोक द्विवेदी ने बताया कि शहर में रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकारों व फोटोग्राफर्स को विभिन्न लोकेशन्स पर बार-बार घूमना पड़ता है, जहां वाहन पार्किंग की भारी समस्या आती है।
इस पर सीईओ ने भरोसा दिलाया कि मीडिया क्लब के पंजीकृत सदस्यों को जल्द ही निःशुल्क पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
क्लब भवन को स्थायी आवंटन का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा जाएगा
सेक्टर 29 स्थित मीडिया क्लब भवन को लेकर क्लब पदाधिकारियों ने मांग की कि इसे क्लब के नाम पर स्थायी रूप से आवंटित किया जाए सीईओ डॉ. लोकेश एम ने इसपर कहा कि आगामी बोर्ड मीटिंग में इस प्रस्ताव को पारित कराया जाएगा।
पत्रकारों की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा
मुलाकात के दौरान महासचिव जयप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष अमित चौधरी, सचिव जगदीश शर्मा और कोषाध्यक्ष मनोज वत्स मौजूद रहे।प्रतिनिधिमंडल ने अन्य व्यावसायिक, तकनीकी व बुनियादी समस्याओं को भी प्रमुखता से रखा, जिन्हें लेकर सीईओ ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।


