
आचार्य वीरेंद्र शास्त्री ने आर्य समाज में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर दिया जोर
जनपद गौतमबुद्धनगर के दादरी तहसील के पल्ला गांव में चल रहे ऋग्वेद पारायण यज्ञ के समापन अवसर पर सहारनपुर से आए आचार्य वीरेंद्र शास्त्री ने आर्य समाज के अंदरुनी मुद्दों को लेकर गंभीर टिप्पणियां की। उन्होंने आर्य समाज के प्रमुख पदों पर अधेड़ और वृद्ध लोगों के लंबे समय तक बने रहने पर चिंता जताई।
आचार्य शास्त्री ने कहा कि आर्य समाज के विस्तार के लिए युवाओं को नेतृत्व की भूमिका में लाना होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बुजुर्ग लोग न तो स्वयं सक्रिय हैं और न दूसरों को कुछ करने देते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के कई सदस्य अपने बच्चों को आर्य समाज से जोड़ने में विफल हो रहे हैं, जिससे संस्कारों का ह्रास हो रहा है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आर्य समाज की पद्धति को आचरण में लाना ही सच्चा विस्तार है। आचार्य शास्त्री ने उपस्थित लोगों से अपने बच्चों के साथ यज्ञ और वेद अध्ययन को नियमित करने का आह्वान किया।
यह कार्यक्रम पल्ला गांव के निवासी सुखवीर सिंह आर्य और उनके परिवार द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें आसपास और दूरदराज से आर्य समाज के प्रमुख सदस्य शामिल हुए।
- फोनरवा ने नोएडा प्राधिकरण को लिखा पत्र, पेयजल सुरक्षा और पुरानी सीवर लाइनों के स्थायी समाधान की मांग
- रजत विहार, सी ब्लॉक में हुआ पांचवां वार्षिक सुंदरकांड पाठ व भंडारे का आयोजन
- योगेंद्र शर्मा एवं के.के. जैन पैनल के सभी उम्मीदवार निर्विरोध विजयी घोषित
- आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026: भारत-पाकिस्तान मैच कब और कहां? पूरा शेड्यूल जारी
- Shreyas Iyer Health Update: स्टार बैटर ने फैंस को कहा शुक्रिया, शेयर किया समंदर किनारे का फोटो


