Hapur News: भाद्रपद अमावस्या पर गढ़मुक्तेश्वर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
भाद्रपद अमावस्या के अवसर पर तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और मां गंगा की पूजा अर्चना कर पितरों की शांति और सुख-शांति की कामना की। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।
रविवार से ही दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। गंगा नगरी में श्रद्धालुओं की चहल-पहल के कारण होटल और धर्मशालाएं पूरी तरह भर गईं, कई श्रद्धालुओं ने खुले आसमान के नीचे रात गुजारी। सोमवार की सुबह श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर गरीब और बेसहारा लोगों को भोजन और दान दिया। विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की गई।
पुलिस ने गंगा घाट पर सुरक्षा को लेकर सादे कपड़ों में तैनात टीमों के साथ कड़ी निगरानी रखी। घाटों पर गश्त की गई और श्रद्धालुओं से गहरे पानी में जाकर स्नान न करने का अनुरोध किया गया। जाम की स्थिति से बचने के लिए पुलिस बल सतर्क रहा।
Post Comment