नोएडा को मिला ‘गोल्डन सिटी अवॉर्ड’, नगरवासियों के लिए गर्व की बात
Fonrwa Noida News | Cleanliness Award 2025 | Noida Breaking News
नोएडा (SBS News हिंदी )। आज फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री लोकेश एम से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में 3 से 10 लाख की जनसंख्या वाले शहरों में देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
सुपर स्वच्छ लीग में नोएडा को मिला ‘गोल्डन सिटी अवॉर्ड’
फोनरवा ने नोएडा को ‘सुपर स्वच्छ लीग’ के अंतर्गत ‘गोल्डन सिटी अवॉर्ड’ मिलने पर भी खुशी जताई। यह सम्मान पूरे नगरवासियों के लिए गर्व की बात है।
संयुक्त प्रयासों का परिणाम है यह सफलता : फोनरवा
फोनरवा अध्यक्ष श्री योगेन्द्र शर्मा और महासचिव श्री के.के. जैन ने कहा कि यह उपलब्धि नोएडा के नागरिकों, प्राधिकरण और आरडब्ल्यूए के संयुक्त प्रयासों का नतीजा है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भी नोएडा को स्वच्छता के क्षेत्र में शीर्ष पर बनाए रखने का प्रयास जारी रहेगा।
प्रतिनिधिमंडल में ये पदाधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, महासचिव के.के. जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील यादव, उपाध्यक्ष लाट साहब लोहिया, संजय चौहान, उमाशंकर शर्मा और कोशिंदर यादव भी उपस्थित थे।


