SBS News हिंदी डेस्क – Entertainment News | Bigg Boss 19 Update
सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर के अंदर ड्रामा और हंगामा भी बढ़ता जा रहा है। शो के दूसरे हफ्ते में ही कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती और दुश्मनी के रंग साफ दिखने लगे हैं। वहीं अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को कैप्टेंसी टास्क के दौरान जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।
कैप्टेंसी टास्क में टक्कर
- शो मेकर्स ने हाल ही में नया प्रोमो जारी किया है। इसमें कंटेस्टेंट्स को ड्रीम मशीन टास्क दिया गया।
- सभी को मशीन तक दौड़ना और अपनी जगह पर टिके रहना था।
- जो अंत तक अपनी जगह बनाए रखेगा, वही नया कैप्टन बनेगा।
- इस दौरान प्रोमो में अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच तीखी बहस देखने को मिली।
बसीर अली बने नए कैप्टन
- फैन पेज BB Tak के मुताबिक, इस कैप्टेंसी टास्क को जीतकर बसीर अली घर के नए कैप्टन बन गए हैं।
- इससे पहले घर की पहली कैप्टन कुनिका सदानंद बनी थीं।
- लेकिन वह अपनी कैप्टेंसी को बनाए रखने में असफल रहीं।
- घरवालों ने उनकी इम्युनिटी पावर छीनकर अशनूर कौर को दे दी थी।
अब देखना होगा कि बसीर अली अपनी कैप्टेंसी में घरवालों को किस तरह मैनेज करते हैं।
इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट?
इस हफ्ते बेघर होने के लिए पांच कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं –
- आवेज दरबार
- अमाल मलिक
- तान्या मित्तल
- कुनिका सदानंद
- मृदुल तिवारी
पिछले हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था, लेकिन इस बार वीकेंड का वार में किसी एक सदस्य का सफर खत्म होना तय है।
आने वाले एपिसोड्स में बड़ा ट्विस्ट
कैप्टेंसी टास्क जीतने के बाद अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि बसीर अली घरवालों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे या नहीं। आने वाले एपिसोड्स में साफ होगा कि उनकी कैप्टेंसी सफल रहती है या घरवालों के लिए मुश्किलें खड़ी करती है।


