
आजमगढ़: जहानागंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरे कृष्णा चौबे के बेटे दीपक चौबे (30) की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दीपक अपनी गाड़ी से रामपुर चंद्रशेखर ट्रस्ट जा रहे थे। तेज रफ्तार के दौरान सड़क पर अचानक एक पशु आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में दीपक की गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल दीपक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय और जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव समेत कई जनप्रतिनिधि भी दिवंगत के घर सांत्वना देने पहुंचे।
- फोनरवा ने नोएडा प्राधिकरण को लिखा पत्र, पेयजल सुरक्षा और पुरानी सीवर लाइनों के स्थायी समाधान की मांग
- रजत विहार, सी ब्लॉक में हुआ पांचवां वार्षिक सुंदरकांड पाठ व भंडारे का आयोजन
- योगेंद्र शर्मा एवं के.के. जैन पैनल के सभी उम्मीदवार निर्विरोध विजयी घोषित
- आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026: भारत-पाकिस्तान मैच कब और कहां? पूरा शेड्यूल जारी
- Shreyas Iyer Health Update: स्टार बैटर ने फैंस को कहा शुक्रिया, शेयर किया समंदर किनारे का फोटो


