
नई दिल्ली: शुक्रवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही विपक्षी हंगामे के कारण स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा में सुबह 11 बजे प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने जोरदार नारेबाज़ी शुरू कर दी, जिससे सदन की कार्यवाही बाधित हो गई।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों से अपील की कि प्रश्नकाल को सुचारु रूप से चलने दें, लेकिन स्थिति को नियंत्रित न होते देख उन्होंने कार्यवाही को पहले 12 बजे तक और फिर दिनभर के लिए स्थगित कर दिया।
दूसरी ओर, राज्यसभा में भी स्थिति कुछ अलग नहीं रही। सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रश्नकाल पूरा होने देने की अपील की। उन्होंने सदन में हो रहे हंगामे की आलोचना करते हुए इसे देश के लिए “खराब उदाहरण” बताया। उन्होंने कहा, “हम देश की जनता का अपमान कर रहे हैं। हमारा काम अप्रासंगिकता की ओर बढ़ रहा है।”
सभापति ने सदन की कार्यवाही सोमवार, 2 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
- Shreyas Iyer Health Update: स्टार बैटर ने फैंस को कहा शुक्रिया, शेयर किया समंदर किनारे का फोटो
- उत्तराखंड स्थापना दिवस पर नोएडा के सेंचुरी अपार्टमेंट में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
- Noida Breaking News: सेक्टर-34 के बी-12 धवल गिरि में स्ट्रे डॉग्स का आतंक, मां-बेटा घायल, लोग दहशत में
- Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में प्रचार के लिए PM मोदी और गृहमंत्री का शेड्यूल जारी
- विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को मोदी सरकार का तोहफ़ा — बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेल लाइन डबल ट्रैकिंग को मंजूरी


