Loading Now

आजमगढ़: ब्लॉक प्रमुख के बेटे की सड़क हादसे में मौत, जानवर को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

आजमगढ़: ब्लॉक प्रमुख के बेटे की सड़क हादसे में मौत, जानवर को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

Screenshot_2024_1125_222452 आजमगढ़: ब्लॉक प्रमुख के बेटे की सड़क हादसे में मौत, जानवर को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

आजमगढ़: जहानागंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरे कृष्णा चौबे के बेटे दीपक चौबे (30) की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दीपक अपनी गाड़ी से रामपुर चंद्रशेखर ट्रस्ट जा रहे थे। तेज रफ्तार के दौरान सड़क पर अचानक एक पशु आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में दीपक की गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल दीपक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय और जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव समेत कई जनप्रतिनिधि भी दिवंगत के घर सांत्वना देने पहुंचे।

Post Comment