
फोनरवा और नोएडा प्राधिकरण की बैठक : पार्कों की खस्ता हालत पर गहरी चिंता, एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने दिया समाधान का आश्वासन
नोएडा, 14 नवंबर: शहर में पार्कों और ग्रीन बेल्ट की खराब हालत पर लगातार शिकायतों के मद्देनजर बृहस्पतिवार को नोएडा प्राधिकरण के साथ विभिन्न सेक्टरों की आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) पदाधिकारियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में फोनरवा (फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) के प्रतिनिधि और अन्य आरडब्ल्यूए पदाधिकारी नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वंदना त्रिपाठी और उद्यान निदेशक आनंद मोहन के साथ फोनरवा कार्यालय में उपस्थित हुए।
बैठक में पार्कों की स्थिति, जैसे बैंचों और झूलों का टूटना, सूखी घास, सफाई कार्य में कमी, तथा गेट और फुटपाथ की मरम्मत जैसी गंभीर समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गईं।
फोनरवा की मांग:
फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा उठाई गई समस्याओं पर त्वरित समाधान नहीं हो रहा है, जिससे नागरिकों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। महासचिव केके जैन ने प्रस्ताव रखा कि हर सेक्टर के पार्कों में ठेकेदार की जानकारी के साथ संपर्क नंबर वाले बोर्ड लगवाए जाएं। ठेकेदारों को आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ नियमित बैठकें करने के निर्देश दिए जाएं ताकि समस्याओं का समाधान समय पर हो सके।
एसीईओ वंदना त्रिपाठी का आश्वासन:
नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पार्कों में झूले, बैंच और डस्टबिन की व्यवस्था के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और जिन पार्कों में यह सुविधाएं नहीं हैं, वहां जल्द ही उपलब्ध कराई जाएंगी। पॉल्यूशन और एनजीटी की गाइडलाइंस के चलते दो महीने तक पेड़ों की छंटाई रोक दी गई है, लेकिन बिजली लाइनों को प्रभावित करने वाले पेड़ों की कटाई जारी रहेगी।
बैठक में उपस्थित सदस्य:
बैठक में पवन यादव, विजय भाटी,नरोत्तम शर्मा, अशोक कुमार मिश्रा, अनिल त्यागी, वीएस नेगी सहित अनेक सेक्टरों के आरडब्ल्यूए पदाधिकारी उपस्थित रहे।
- Shreyas Iyer Health Update: स्टार बैटर ने फैंस को कहा शुक्रिया, शेयर किया समंदर किनारे का फोटो
- उत्तराखंड स्थापना दिवस पर नोएडा के सेंचुरी अपार्टमेंट में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
- Noida Breaking News: सेक्टर-34 के बी-12 धवल गिरि में स्ट्रे डॉग्स का आतंक, मां-बेटा घायल, लोग दहशत में
- Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में प्रचार के लिए PM मोदी और गृहमंत्री का शेड्यूल जारी
- विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को मोदी सरकार का तोहफ़ा — बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेल लाइन डबल ट्रैकिंग को मंजूरी


