नोएडा न्यूज़ : उद्यान विभाग की समस्याओं पर फोनरवा की नोएडा प्राधिकरण के साथ अहम बैठक, एसीईओ ने दिया समाधान का आश्वासन
फोनरवा और नोएडा प्राधिकरण की बैठक : पार्कों की खस्ता हालत पर गहरी चिंता, एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने दिया समाधान का आश्वासन
नोएडा, 14 नवंबर: शहर में पार्कों और ग्रीन बेल्ट की खराब हालत पर लगातार शिकायतों के मद्देनजर बृहस्पतिवार को नोएडा प्राधिकरण के साथ विभिन्न सेक्टरों की आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) पदाधिकारियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में फोनरवा (फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) के प्रतिनिधि और अन्य आरडब्ल्यूए पदाधिकारी नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वंदना त्रिपाठी और उद्यान निदेशक आनंद मोहन के साथ फोनरवा कार्यालय में उपस्थित हुए।
बैठक में पार्कों की स्थिति, जैसे बैंचों और झूलों का टूटना, सूखी घास, सफाई कार्य में कमी, तथा गेट और फुटपाथ की मरम्मत जैसी गंभीर समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गईं।
फोनरवा की मांग:
फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा उठाई गई समस्याओं पर त्वरित समाधान नहीं हो रहा है, जिससे नागरिकों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। महासचिव केके जैन ने प्रस्ताव रखा कि हर सेक्टर के पार्कों में ठेकेदार की जानकारी के साथ संपर्क नंबर वाले बोर्ड लगवाए जाएं। ठेकेदारों को आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ नियमित बैठकें करने के निर्देश दिए जाएं ताकि समस्याओं का समाधान समय पर हो सके।
एसीईओ वंदना त्रिपाठी का आश्वासन:
नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पार्कों में झूले, बैंच और डस्टबिन की व्यवस्था के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और जिन पार्कों में यह सुविधाएं नहीं हैं, वहां जल्द ही उपलब्ध कराई जाएंगी। पॉल्यूशन और एनजीटी की गाइडलाइंस के चलते दो महीने तक पेड़ों की छंटाई रोक दी गई है, लेकिन बिजली लाइनों को प्रभावित करने वाले पेड़ों की कटाई जारी रहेगी।
बैठक में उपस्थित सदस्य:
बैठक में पवन यादव, विजय भाटी,नरोत्तम शर्मा, अशोक कुमार मिश्रा, अनिल त्यागी, वीएस नेगी सहित अनेक सेक्टरों के आरडब्ल्यूए पदाधिकारी उपस्थित रहे।
- राजधानी में जाम और आतिशबाजी का कहर: एंबुलेंस भी फंसी, पुलिस नदारद
- शमी का पौधा घर में क्यों लगाना चाहिए? फायदे और धार्मिक महत्व
- 21 दिसंबर 2024 का राशिफल: जानिए वृष, मिथुन, कुंभ और अन्य राशियों के लिए खास भविष्यवाणी
- Noida News सेक्टर 82:फुटपाथ पर झुका पेड़ बना परेशानी का सबब
- 2025 की शुरुआत में करें ये काम, धन से भरी रहेगी तिजोरी2025
Post Comment