गृह मंत्री अमित शाह का महाराष्ट्र में विपक्षी MVA गठबंधन पर तीखा प्रहार, कहा- “सत्ता की लालची MVA का फिर होगा सूपड़ा साफ”

Mumbai, November 12: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में गृहमंत्री अमित शाह ने कांदिवली और घाटकोपर में रैलियां करते हुए विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) पर तीखे प्रहार किए। कांदिवली की रैली में शाह ने MVA पर सत्ता का लालच करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “सत्ता की लालची MVA गठबंधन की हार तय है, क्योंकि महाराष्ट्र की जनता मोदी जी के नेतृत्व वाली महायुति के साथ है।”
शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी आरोप लगाए, कहा कि संविधान का अपमान करते हुए उन्होंने बाबा साहेब को निराश किया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महायुति की सरकार बनने पर धर्म के आधार पर शिक्षा या रोजगार में आरक्षण नहीं मिलेगा और धर्मांतरण विरोधी कानून लाने के लिए एक कमिटी का गठन किया जाएगा।
घाटकोपर की रैली में शाह ने कहा कि महायुति की सरकार बनने के बाद सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून बनाए जाएंगे, जिससे किसी भी तरह का अवैध धर्म परिवर्तन रोका जा सके।
- Shreyas Iyer Health Update: स्टार बैटर ने फैंस को कहा शुक्रिया, शेयर किया समंदर किनारे का फोटो
- उत्तराखंड स्थापना दिवस पर नोएडा के सेंचुरी अपार्टमेंट में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
- Noida Breaking News: सेक्टर-34 के बी-12 धवल गिरि में स्ट्रे डॉग्स का आतंक, मां-बेटा घायल, लोग दहशत में
- Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में प्रचार के लिए PM मोदी और गृहमंत्री का शेड्यूल जारी
- विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को मोदी सरकार का तोहफ़ा — बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेल लाइन डबल ट्रैकिंग को मंजूरी


