Noida (SBS News हिंदी)। रजत विहार, सी ब्लॉक, सेक्टर-62 स्थित शिव शक्ति मंदिर में यूनाइटेड रजत विहार परिवार द्वारा श्री सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या एवं भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन लगातार पांचवें वर्ष भी पूरे श्रद्धा, भक्ति और सामूहिक सहभागिता के साथ संपन्न हुआ।
2022 से शुरू हुई धार्मिक पहल
कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजीव शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन की शुरुआत वर्ष 2022 में मित्रों के साथ इस संकल्प के साथ की गई थी कि ग्रेगोरियन नववर्ष का स्वागत पार्टी संस्कृति के बजाय सनातन परंपराओं, भगवान श्रीराम और हनुमान जी की पूजा-आराधना के माध्यम से किया जाए, ताकि समाज और नई पीढ़ी में सकारात्मकता, संस्कार और सांस्कृतिक चेतना का संचार हो।
वैदिक विधि से पूजन, संगीतमय सुंदरकांड
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित घनश्यामाचार्य चतुर्वेदी द्वारा वैदिक पूजन से कराया गया। इसके बाद पंडित कृष्ण कांत झा द्वारा संगीतमय श्री सुंदरकांड पाठ और भजनों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति-रस में सराबोर कर दिया। आरती के पश्चात बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।

समाजसेवा और सहभागिता की मिसाल
इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में दिनेश सिंह, जितेंद्र अवस्थी, सुब्रत मोहाकूद, राकेश दीक्षित, उर्मिला बिष्ट, गिन्नी झा, रोली शर्मा, प्रीति पांडे, शक्ति सिंह, नवनीत पुरवार, अरुण गौड़, आरके पांडे, एसएन मिश्रा, रविकांत शर्मा, जीपी शर्मा, प्रज शर्मा, महेंद्र ध्यानी, अनिल भट्ट, अनिल केएस, सीएस बिष्ट, एसएस परिहार, दीवान बिष्ट, राजीव धर, सुभाष चंद्र, सीएम रस्तोगी, अवनीश बाजपेई, आशुतोष वर्मा, अश्विनी सिन्हा सहित अनेक निवासियों ने सक्रिय योगदान दिया।


