SBS News Hindi संवाददाता-ग्रेटर नोएडा।
भाजपा जिला कार्यालय गौतम बुद्धनगर में भाजपा ज़िलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह मावी ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी की जयंती तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत हुआ। इस अवधि में भाजपा द्वारा जनसेवा के कई कार्य किए जाएंगे।
बादलपुर मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह नागर ने रक्तदान करते हुए कहा, “हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से ब्लड बैंकों में रक्त की कमी पूरी होती है और यह किसी की जान बचाने का सबसे बड़ा महादान है।”
इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ और कनिष्ठ पदाधिकारियों के साथ-साथ जिले के विभिन्न मंडल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


