महागठबंधन की बैठक बेनतीजा रही
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की समन्वय समिति की अहम बैठक मंगलवार को तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पोलो रोड, पटना में हुई। हालांकि, तबीयत खराब होने की वजह से तेजस्वी खुद शामिल नहीं हुए। बैठक के बाद आरजेडी (RJD) ने साफ कर दिया कि वह 135 सीटों से कम पर चुनाव नहीं लड़ेगी।
पार्टियों के बीच सीटों की मांग बढ़ी
बैठक में सीट बंटवारे पर गंभीर मंथन हुआ, लेकिन कोई अंतिम फैसला नहीं निकल सका।
- आरजेडी ने 135 सीटों की मांग रखी।
- कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया।
- वाम दलों (Left parties) ने 40 सीटों पर हक जताया।
यानी इन तीनों दलों की मांग को जोड़ें तो कुल सीटें 245 हो जाती हैं, जबकि बिहार विधानसभा की कुल सीटें 243 ही हैं। ऐसे में महागठबंधन की अन्य पार्टियों को एडजस्ट करना मुश्किल लग रहा है।
VIP और RLJP का क्या होगा?
महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस और वाम दल के अलावा भी अन्य दल शामिल हैं।
अब सवाल उठ रहा है कि
मुकेश सहनी की वीआईपी (Vikassheel Insaan Party) और पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के लिए कितनी सीटें बचेंगी?
माना जा रहा है कि सीट बंटवारे में अब भी सरफुटव्वल (tussle) बाकी है।
बैठक में कौन-कौन रहे मौजूद
बैठक में मौजूद नेता:
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजश राम
- राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल
- सांसद संजय यादव
- पूर्व मंत्री आलोक मेहता
- कांग्रेस प्रभारी अल्लावरु कृष्णा
- वरिष्ठ नेता शकील अहमद
- भाकपा(माले) के राज्य सचिव कुणाल
सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद रहे।
तेजस्वी की गैरमौजूदगी से उठे सवाल
बैठक में शामिल नहीं हुए तेजस्वी यादव। उनकी गैरहाजिरी से राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएँ शुरू हो गईं। हालांकि, आरजेडी सांसद संजय यादव ने स्पष्ट किया कि तेजस्वी की तबीयत खराब थी, इसलिए वे मीटिंग में शामिल नहीं हो सके।


