15 साल पुरानी सोसाइटी, लेकिन सीवर की समस्या जस की तस
नोएडा: सेक्टर-99 स्थित LIG फ्लैट बेस्ट व्यू अपार्टमेंट के लोग इस समय सीवर की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। पिछले एक महीने से लगातार सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है। नतीजा ये है कि सोसाइटी की गलियां, ब्लॉक और मुख्य सड़कें जलभराव और बदबूदार पानी से पट चुकी हैं।
अधिकारी फोन नहीं उठाते, जिम्मेदारी से बचते
SBS News हिंदी ने सीवर विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी अधिकारी ने फोन उठाना तक जरूरी नहीं समझा। जो अधिकारी कभी-कभार जवाब देते भी हैं, वे एक ही लाइन बोलकर पल्ला झाड़ लेते हैं –
“ये समस्या हमारे क्षेत्र की नहीं है, ये बाहर से उत्पन्न हो रही है।”
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि –
क्या नोएडा प्राधिकरण का सीवर विभाग इतना अक्षम है कि सेक्टर का स्थायी समाधान नहीं निकाल सकता? अगर समस्या बाहर से है, तो क्या उस विभाग पर कार्रवाई करने की हिम्मत किसी अधिकारी में नहीं है?
नरोत्तम शर्मा (RWA अध्यक्ष) का तीखा बयान
RWA अध्यक्ष नरोत्तम शर्मा ने SBS News हिंदी से कहा –
“सीवर की समस्या बीच में कुछ समय ठीक हुई थी, लेकिन पिछले एक महीने से फिर से वही स्थिति है। अधिकारी फोन करने पर यही बोल देते हैं कि ये हमारे क्षेत्र की समस्या नहीं है। तो सवाल ये उठता है कि क्या उच्च अधिकारी उन विभागों पर कार्रवाई नहीं कर सकते जहां से समस्या उत्पन्न हो रही है?
क्या सिर्फ कुर्सी पर बैठने से ही समाधान हो जाएगा? अगर ये समस्या बाहर से है, तो फिर सेक्टर-99 के लिए स्थायी व्यवस्था क्यों नहीं हो पा रही है? और क्यों अन्य सेक्टरों की वजह से हमारे सेक्टर में यह परेशानी झेलनी पड़ रही है?”
डेंगू और बीमारियों का खतरा बढ़ा
सीवर का पानी पीने के पानी की लाइनों तक में मिल रहा है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। डेंगू का प्रकोप पहले से ही फैला हुआ है और अब हर ब्लॉक के आसपास पानी का भराव स्थिति को और गंभीर बना रहा है।
लाखों के टेंडर, पर काम सिर्फ कागजों पर
लोगों का आरोप है कि हर साल सीवर सफाई और जलनिकासी के नाम पर लाखों रुपए का टेंडर निकलता है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं होता। अधिकारियों की लापरवाही से पूरे सेक्टर में नाराज़गी है।


