वर्क सर्किल 1, 2 और 4 की RWAs ने रखा मुद्दा
नोएडा: कल शाम फोनरवा (Federation of Noida Residents Welfare Associations) के कार्यालय में वर्क सर्किल-1, 2 और 4 के अंतर्गत आने वाली RWAs तथा नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आरडब्ल्यूए द्वारा उठाई गई समस्याओं पर समाधान ढूँढना और पहले लिए गए निर्णयों की प्रगति की समीक्षा करना था।
अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में जीएम एसपी सिंह, आरपी सिंह (हॉर्टिकल्चर डायरेक्टर), आनंद मोहन, वरिष्ठ प्रबंधक डोरी लाल, कपिल सिंह, राहुल वर्मा, प्रेमसेन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने पूर्व की बैठकों में लिए गए निर्णयों और अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी RWAs को दी।
RWA की नई समस्याओं पर भी चर्चा
RWAs की ओर से कई अन्य समस्याओं को भी बैठक में रखा गया। इस पर अधिकारियों ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
10 सितंबर को होगी अगली बैठक
फोनरवा महासचिव के के जैन ने जानकारी दी कि 10 सितंबर को वर्क सर्किल-6 से 10 तक की RWAs के साथ बैठक होगी, जिसमें लगभग 35 RWAs हिस्सा लेंगी।
बैठक में शामिल प्रमुख पदाधिकारी
इस अवसर पर अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के के जैन, आरसी गुप्ता, डीएस रावत, गोविंद शर्मा, रामपाल भाटी, सुशील यादव, भिक्की लाल शर्मा, श्रीमती अनीता, ब्रिगेडियर वीके भट्ट, केएस कनक, केएल अवाना, सीएस तिवारी, गोपाल शर्मा, अशोक कुमार मिश्रा, राजेश जैन, आरके सिंह, प्रवीन सिंह, रामेश्वर यादव, प्रमोद वर्मा, देवेंद्र सिंह और डॉ तरसेम चंद सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।


