डिजिटल डेस्क – SBS News हिंदी | Amroha News
उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवती अपने ही जीजा के प्यार में पागल होकर शादी की जिद्द पर अड़ गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बड़ी बहन ने छोटी बहन को सौतन के रूप में अपनाने का फैसला कर सबको हैरान कर दिया।
कैसे शुरू हुआ जीजा-साली का रिश्ता?
करीब दो साल पहले अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यापारी ने अपनी बड़ी बेटी की शादी काशीपुर के व्यापारी से कराई थी। शादी के कुछ महीनों बाद छोटी बहन यानी साली अक्सर जीजा के घर आने-जाने लगी। इसी दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और चोरी-छिपे मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया।
बहन के घर पहुंचकर साली बोली – “शादी करूंगी तो जीजा से ही”
काफी समय बाद जब मामला गंभीर हो गया तो साली ने सीधे बहन के घर आकर कहा – “शादी करूंगी तो जीजा से ही, वरना कुंवारी रहूंगी।” पहले तो बड़ी बहन को मजाक लगा, लेकिन जब जीजा ने भी अपने प्यार का इज़हार कर दिया तो मामला खुलकर परिवार के सामने आ गया।
दीदी का चौंकाने वाला फैसला
इस रिश्ते का विरोध करते हुए परिवार के लोग नाराज हो गए। छोटी बेटी को समझाने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं मानी। तभी बड़ी बहन ने सबको चौंकाते हुए कहा –“मैं अपनी बहन को सौतन के रूप में अपनाने के लिए तैयार हूं।”
इलाके में चर्चा का विषय
अब यह अनोखा प्रेम त्रिकोण पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोग इसे बहन के त्याग की मिसाल मान रहे हैं। वहीं, कई लोग इसे रिश्तों की मर्यादा तोड़ने वाला कदम बता रहे हैं। फिलहाल, परिवार के लोग जीजा-साली को समझाने में जुटे हुए हैं लेकिन यह अनोखी प्रेम कहानी हर किसी को चौंका रही है।


