Bihar Politics Update
बिहार की राजनीति इस समय गरमा गई है। दरभंगा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा (Voter Adhikar Yatra) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों में आक्रोश है।
CM Yogi Adityanath का बयान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला।
X (Twitter) पर पोस्ट
योगी ने लिखा –
“कांग्रेस और आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रयुक्त अभद्र भाषा अत्यंत निंदनीय एवं राजनीतिक मर्यादा का पतन है। यह सिर्फ प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों की भावनाओं का अपमान है।”
उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी और भारतीय संस्कृति व लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करेगी।
Devendra Fadnavis का हमला
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा –
“मैंने पहले भी कहा था कि राहुल गांधी का दिमाग चोरी हो चुका है। जब दिमाग चोरी हो जाता है तो लोग इस प्रकार की बातें करते हैं। राष्ट्रीय नेता कहलाने वाले को इतनी ओछी बातें शोभा नहीं देतीं।”
Chirag Paswan का बयान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि राजनीति में मतभेद स्वाभाविक हैं, लेकिन भाषा की मर्यादा का पालन जरूरी है।
“आप तीखा से तीखा वार कर सकते हैं लेकिन मर्यादित शब्दों में। कांग्रेस जैसी पुरानी पार्टी के रहते ऐसी भाषा का इस्तेमाल लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।”
राजनीति में भाषा की मर्यादा पर बहस
इस विवाद ने बिहार की सियासत को गरमा दिया है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या चुनावी रैलियों में नेताओं की भाषा पर नियंत्रण जरूरी नहीं है?


