200 मीटर लंबे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया
100 कर्मचारी और 5 जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल
नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को करीब 200 मीटर क्षेत्र में बने 30 साल पुराने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस अभियान में 100 से ज्यादा कर्मचारी और 5 जेसीबी मशीनें लगाई गईं।
10-12 दुकानें, 30 पक्के स्ट्रक्चर और झुग्गियों को हटाया गया
करीब 10 से 12 दुकानों, 30 पक्के निर्माण और 50-70 झुग्गियों को हटाया गया। मलबा हटाने का कार्य अगले दिन तक चलेगा।
सेक्टर-99 से 46 तक रोड कनेक्टिविटी का रास्ता साफ
सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा प्राधिकरण के पक्ष में सुनाया फैसला
इस निर्माण को हटाने में सबसे बड़ी बाधा खसरा संख्या 331 और 332 पर कब्जा था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने अवैध घोषित किया और नोएडा प्राधिकरण को जमीन देने का आदेश दिया।
सेक्टर 46, 47 और 99 से जुड़ेंगे हजारों वाहन
सड़क निर्माण के बाद ये क्रासिंग सेक्टर-98 तक ट्रैफिक को डायरेक्ट एक्सेस देगी, जिससे हाजीपुर, सेक्टर-104, और एक्सप्रेस वे की ओर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
किसानों को सुप्रीम कोर्ट का आदेश दिखाया गया
अभियान के दौरान भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी पहुंचे लेकिन सुप्रीम कोर्ट का आदेश दिखाए जाने के बाद वे शांतिपूर्वक लौट गए।
ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
फिलहाल सेक्टर-100 से होकर जाने वाला ट्रैफिक हाजीपुर, सेक्टर-104 होते हुए सेक्टर-98 की ओर जाता है जिससे सिग्नल जाम रहता है। इस सड़क के निर्माण से हजारों वाहन चालकों को राहत मिलेगी।


