सेक्टर-99 की जनता ने रखी अपनी समस्याएं, विधायक ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
नोएडा के सेक्टर-99 स्थित बारात घर में रविवार को विधायक श्री पंकज सिंह ने नागरिकों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान सेक्टर के निवासियों ने अपनी स्थानीय समस्याएं रखीं। विधायक ने मौके पर मौजूद नोएडा प्राधिकरण और जल विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

नरोत्तम शर्मा ने बेबाकी से रखीं सेक्टर-99 की समस्याएं
सेक्टर-99 के LIG फ्लैट्स के अध्यक्ष श्री नरोत्तम शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक श्री पंकज सिंह का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने विस्तार से सेक्टर-99 की समस्याओं को उजागर किया, जिनमें मुख्य रूप से शामिल रहे:
सेक्टर-99 की प्रमुख समस्याएं:
- सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना
- जर्जर भवनों के गिरते प्लास्टर से नागरिकों की सुरक्षा पर संकट
- पार्कों की सफाई और रख-रखाव में लापरवाही
- सीवर जाम और जलभराव की गंभीर समस्या
- सड़क की मरम्मत और स्ट्रीट लाइट सुधार की मांग
पंकज सिंह ने कहा– “सेक्टर-99 के नागरिकों की समस्याओं का तत्काल समाधान हो”
विधायक पंकज सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा–
“जनता की सुविधा में कोई समझौता नहीं होगा। जो समस्याएं आज यहां रखी गई हैं, उनका समाधान त्वरित किया जाए। अधिकारियों को चेतावनी दी जाती है कि कार्रवाई में देरी न करें।”
जनसंवाद में मौजूद रहे ये प्रमुख पदाधिकारी
बैठक में बड़ी संख्या में सेक्टर-99 के गणमान्य नागरिक और पदाधिकारी मौजूद रहे।
उपस्थित प्रमुख लोग:
- महेश चौहान (भाजपा जिलाध्यक्ष)
- अमित यादव (HIG/MIG अध्यक्ष)
- ऋषि पाल अवाना (प्लॉट एरिया अध्यक्ष)
- विनोद चौधरी (महासचिव)
- गौरव पंडित, जयप्रकाश सिंह, आयुष कुमार, अनुज गौतम, अनूप सिंह, जयकिशन, सुजीत द्विवेदी, संजय कुमार, राजेश मिश्रा, नीरज सिंह आदि उपस्थित रहे।


