BIS ने सेक्टर-100 में चलाया जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक से दिया जीवन रक्षक संदेश
नोएडा | आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर सस्ते के चक्कर में गुणवत्ता से समझौता कर बैठते हैं। इसी खतरे से लोगों को बचाने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), नोएडा शाखा ने रविवार को सेक्टर-100 के सेंचुरी अपार्टमेंट में विशेष उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम (Consumer Awareness Program) का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य था– आम नागरिकों को बताना कि नकली और घटिया गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स से कैसे बचें और ISI मार्क (Indian Standard Mark) की पहचान करना क्यों जरूरी है।
BIS अधिकारी ने बताया- ISI मार्क क्यों है जरूरी?
कार्यक्रम की शुरुआत आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पवन यादव ने की।
इसके बाद BIS की अधिकारी वर्षा छाबड़िया ने कहा:
“लोग कम कीमत के लालच में घटिया सामान खरीद लेते हैं। लेकिन यह छोटी सी लापरवाही स्वास्थ्य, सुरक्षा और आर्थिक नुकसान में बदल सकती है।”
उन्होंने बताया कि ISI Mark वही उत्पादों पर मिलता है जो BIS द्वारा प्रमाणित और टेस्टेड होते हैं।
नुक्कड़ नाटक बना जागरूकता का आकर्षण
कार्यक्रम में BIS की टीम ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें दिखाया गया कि कैसे एक सामान्य ग्राहक भी जागरूक रहकर खुद की और समाज की सुरक्षा कर सकता है। नाटक में नकली सामान के इस्तेमाल से होने वाले खतरों को रोचक तरीके से बताया गया।
अब बिना ISI मार्क के नहीं खरीदेंगे सामान – लोगों ने ली शपथ
ए.डी. जोशी, स्थानीय निवासी ने कहा:
“आज तक हम बिना ISI मार्क के भी सामान खरीदते रहे, लेकिन अब से केवल प्रमाणित और ISI Mark वाला सामान ही खरीदेंगे।”
कार्यक्रम में शामिल रहे ये प्रमुख लोग
इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। शेषनाथ गौतम, राजेन्द्र गोयल, कर्मजीत सिंह, रामकुमार चौहान, उम्मेद सिंह पंवार, नवीन, सुमित, भारत भूषण, गोपाल शर्मा, प्रशांत शर्मा जैसे प्रमुख लोग भी मौजूद थे।


