सेंचुरी अपार्टमेंट में पौधारोपण से जुड़ा मातृत्व और पर्यावरण
नोएडा सेक्टर-100 स्थित सेंचुरी अपार्टमेंट में बुधवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के द्वितीय चरण में “एक पेड़ मां के हाथ” अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान की खास बात यह रही कि सोसायटी में रह रही माताओं ने अपने बच्चों के नाम पर खुद पौधे लगाए। उद्देश्य था – मातृत्व और पर्यावरण के रिश्ते को और गहरा करना।
RWA अध्यक्ष पवन यादव की प्रेरणादायक अगुवाई
RWA अध्यक्ष पवन यादव ने इस अनूठे अभियान की अगुवाई करते हुए कहा:
“आज सेंचुरी परिजनों ने हर वर्ष की भांति पौधारोपण उत्सव की शुरुआत एक पेड़ मां के नाम के साथ-साथ एक पेड़ मां के हाथ से लगवाकर इसका शुभारंभ किया है। हम इस परंपरा को हर वर्ष और मजबूत करेंगे।”
पवन यादव पिछले कई वर्षों से समाजिक एवं पर्यावरणीय पहल में सक्रिय हैं और इस अभियान को व्यक्तिगत स्तर पर भी पूर्ण समर्थन दे रहे हैं।
माताओं का जुड़ाव बना भावुक पल
कार्यक्रम में शामिल माताओं के चेहरों पर उत्साह और आंखों में आंसू थे।
भगवती चौधरी ने कहा: “बेटा, तूने बहुत अच्छा कार्य कराया। इस उम्र में हम माताओं से पेड़ लगवाकर रहा है, हमारे पोते-पोती इन्हीं पेड़ों के फल खाएंगे।”
क्रांति देवी ने भावुक होकर कहा: “मेरी आंखों में आंसू आ गए कि मुझे इस उम्र में पौधारोपण का सौभाग्य मिला, इसे मैं अगली पीढ़ियों के लिए आशीर्वाद के रूप में दे जाऊंगी।”
अंबा जोशी, जो हरियाली और स्वच्छता की मिसाल हैं, उन्होंने अपनी पोतियों के नाम पर पौधा लगाया। वहीं विमला देवी, नीलम पांडे, रितु गुप्ता, हिमानी उपाध्याय, प्रियंका, राजबाला, प्रीति, अन्नपूर्णा जैसी अन्य महिलाओं ने भी बच्चों के लिए पेड़ लगाकर मातृत्व को हरियाली से जोड़ा।
सभी निवासियों ने ली पौधों की देखभाल की शपथ
साथ ही महासचिव दिलीप मिश्रा, प्राधिकरण सुपरवाइजर नंदलाल, एडी जोशी, वीके टमटा, एके पवार, रमेश कुमार, राकेश शर्मा, सुरेश चंद, रामकुमार, सुब्रमण्यम, जितेंद्र, अनिल शेषनाथ, विकास, बुधपाल, प्रशांत, मुकेश आदि सैकड़ों सोसायटी निवासियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।सभी ने यह शपथ ली कि वे लगाए गए पौधों की नियमित देखरेख करेंगे ताकि ये वृक्ष बनकर आने वाली पीढ़ियों के लिए छाया और सांस दोनों दे सकें।
अभियान का उद्देश्य
- मातृत्व को सम्मान देना
- पौधारोपण को पारिवारिक मूल्य से जोड़ना
- पर्यावरण संरक्षण में सामुदायिक भागीदारी
- बच्चों को प्रकृति से जोड़ना


