चाकू से वार कर पत्नी की हत्या, आरोपी ने कमरे को बाहर से किया बंद
आजमगढ़। जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां शराब के नशे में धुत एक पति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने कमरे को बाहर से ताला लगा दिया, ताकि किसी को शक न हो सके।
Contents
बच्चों की चीख से खुला मामला, पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब बच्चों ने रो-रोकर पड़ोसियों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
परिवार में मातम, बच्चों की हालत देख भावुक हुआ हर कोई
घटना के बाद से पूरे मोहल्ले में मातम छा गया है। मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


