SBS News हिंदी / सहारनपुर — किराए को लेकर किराएदार ने किया हमला, मकान मालिक घायल
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद स्थित थाना नकुड़ क्षेत्र के गांव खेड़ा अफगान से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक किराएदार ने मकान मालिक पर किराए के विवाद को लेकर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें मकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Contents
किराए के विवाद ने लिया हिंसक रूप, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि किराया न देने को लेकर दोनों पक्षों में पहले से विवाद चल रहा था। शनिवार को विवाद इतना बढ़ गया कि किराएदार ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल मकान मालिक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
पुलिस ने शुरू की जांच, किराएदार फरार
थाना नकुड़ पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


