नोएडा के सेक्टर 105 में हुआ भव्य आयोजन
Noida News दिनांक 21 जून 2025, शनिवार, को प्लस पार्क, सेक्टर 105, नोएडा में भारतीय योग संस्थान द्वारा HIG पॉकेट A, B और C के योग साधकों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे:
- माननीय श्री जनार्दन सहाय जी, सेवा निवृत्त जज, हाई कोर्ट
- श्री मुख्तयार सिंह जी, सेवा निवृत्त मुख्य सचिव
- श्री आर. सी. तिवारी जी, सेवा निवृत्त मुख्य सचिव
मां भारती की वंदना से आरंभ हुआ योग शिविर
योग शिविर की शुरुआत मां भारती की वंदना से की गई। इसके बाद मुख्य योग निर्देशक श्री विनोद सिंघल और टीनू अरोड़ा के मार्गदर्शन में उपस्थित साधकों ने विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया। मुख्य योग साधक श्री एन. बी. सिंह ने स्वयं योग आसनों का प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रोत्साहित किया।
राष्ट्रीय गान और जलपान के साथ हुआ समापन
योग शिविर का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। सभी योग साधकों को श्री महेश चौहान, श्री राजेन्द्र चौधरी और श्री योगेन्द्र पुनिया के सहयोग से स्वस्थ जलपान और जैविक शहद पेय की व्यवस्था भी कराई गई। अंत में सभी साधकों ने संकल्प लिया और एक-दूसरे को योग दिवस की बधाई दी।
भारतीय योग संस्थान, HIG पॉकेट A, B और C, सेक्टर 105, नोएडा द्वारा आयोजित यह शिविर न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है बल्कि सामूहिक एकजुटता और मानसिक शांति की भावना भी जाग्रत करता है।


